ट्विटर का नया फैसला चौंका सकता है आपको, जानिए

      ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के पद संभालते ही ट्विटर में बदलाव की खबरें आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि ट्विटर कई नए तरह के रूल बना सकता है ट्विट और उससे जुड़े विवादों को देखते हुए। अभी तक ट्विटर पर ट्रोलिंग गैंग की समस्या सबसे अधिक है लेकिन इसे देखते हुए कई अन्य तरह के फैसले लिए जा सकते हैं। फिलहाल अभी जो बात सामने आ रही है उसके तहत अब किसी की भी फोटो डालना अच्छा नहीं होगा। हालांकि यह खबर कितनी सही है इसका दावा नहीं किया जा रहा ह ै। आइए जानते हैं।

फोटो उपयोग करने पर आपत्ति
ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के सामने आने के बाद जितना ज्यादा चर्चा का विषय यह भारत में रहा है उससे अधिक इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी चर्चा की जा रही है। कई मशहूर लोगों के ट्वीट सामने आए हैं पराग के पद संभालने की घोषणा के बाद। हालांकि अभी जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक, अगर ट्विटर पर किसी भी व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की जाती है तो उसकी राय या मंजूरी आवश्यक होगी। ऐसे में मामलों में शिकायत के बाद ट्विटर खुद ब खुद उस तस्वीर को हटा देगा। ऐसे में यह जानकारी सामने आने के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकार लोगों ने ट्वीट कर ऐसे फैसलों पर आपत्ति जताई है। ट्वीट पर लिखा गया है कि अगर सेंट्रल पार्क की कोई पिक्चर खींचता है और उसे पोस्ट करता है तो वहां उस पिक्चर में कितने लोगों से पूछना पड़ेगा।

हालांकि इनमें मिलेगी रियायत
जहां तक तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर बात है तो बताया जा रहा है कि यह हर तरह की तस्वीरों में नहीं बल्कि कुछ खास मामलों के लिए है। लेकिन अगर किसी फेमस इंसान की तस्वीर पोस्ट की जाती है या फिर किसी न्यूज के लिए उस व्यक्ति की फोटो जरूरी है तो उसे पोस्ट करने में कोई बुराई नहीं है। ऐसे मामलों को उस तरह के विवाद से दूर रखा गया है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com