ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड UBON ने भारत में नया ईयरपॉड लॉन्च किया है। कंपनी का यह ईयरपॉड UBON J18 Future Pods के नाम से पेश किया गया है। इसमें बिल्ट इन डिस्प्ले और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह देश में लॉन्च पहला डिस्प्ले वाला ईयरपॉड है। शानदार डिजाइन के साथ आने वाला यह ईयरपॉड यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के साथ हाई क्वालिटी साउंड ऑफर करते हैं।