UP के मेरठ में करंट की चपेट में आने से पिता और दो पुत्रों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव ऐंची खुर्द में सोमवार सुबह बिजली की तार से लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। इस दौरान उनको बचाने आए दो बेटों की भी करंट लगने के चलते दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राम ऐंची खुर्द के रहने वाले पूर्णगिरी (45) के घर के मुख्य दरवाजे के बराबर में बिजली का मीटर लगा हुआ है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात से निरंतर हो रही बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट के चलते मुख्य लाइन का तार टूटकर लोहे के दरवाजे से छू गया, जिससे गेट में करंट आ गया। पूर्णगिरी सोमवार सुबह जब गेट खोलने को गए तो वह करंट की चपेट में आ गए।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिता को बचाने गए निखिल गिरी (21) व आशुतोष (18) को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना में मुख्य दरवाजे के पास बंधे दो पशुओं की भी करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com