UP में श्रमिकों की घर वापसी में देरी पर BSP की प्रमुख मायावती ने सरकार पर उठाए सवाल

उत्तरप्रदेश में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी श्रमिकों को कोरोना प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराने को अनुचित बताते हुए उनकी घर वापसी में देरी पर सवाल उठाया. उन्होंने गाजियाबाद में एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद होने पर चिंता जताते हुए सरकार से तुरंत ध्यान देने की मांग की.

अपने बयान में बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र तीन प्रतिशत के ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है. खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है. इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही है. ऐसे समय जबकि लाॅकडाउन के कारण बन्द पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धन अभाव में बन्द होने की खबर चिन्ताओं को बढ़ाने वाली है. सरकार तुरन्त ध्यान दे तो बेहतर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूपी में घर वापसी करने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों में से मात्र 3 प्रतिशत को ही कोरोना पीड़ित पाए जाने की खबर बड़ी राहत देने वाली है खासकर तब जब कोरोना के बढ़ते रोग के लिए इन्हें ही दोषी ठहराने का प्रयास है व इसी आशंका के तहत इन मजलूमों के घर वापसी में देरी की जा रही थी. साथ ही, मायावती ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बंद उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज आदि सरकारी मदद देने की बात की जा रही है, जबकि यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री के धनाभाव में बंद होने की खबर चिंताओं को बढ़ाने वाली है. सरकार तुरंत ध्यान दे तो बेहतर है. वही, केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है. हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. सरकार दोषियों को सख्त सजा दे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com