UPSC 2017 : कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम का DAF हुआ जारी....

UPSC 2017 : कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम का DAF हुआ जारी….

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग ) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम (CMSE) 2017 का DAF जारी कर दिया है। खबर है कि CMSE 2017 की पहली परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स DAF को  UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।UPSC 2017 : कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम का DAF हुआ जारी....Good News: बच्ची के पत्र को सीएम योगी ने लिया संज्ञान, पिता के इलाज की करायी व्यवस्था!

आपको बता दें कि UPSC CMSE 2017 परीक्षा के परिणामों की घोषणा 7 सितंबर, 2017 को हुई थी। इसमें जिन अभ्यर्थियों ने क्वॉलिफाई किया था वो अब आगे कि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं। फॉर्म भरकर सब्मिट कराने की समयसीमा तय की गई है। DAF भरने की आखिरी तारीख 26 सितंबर, 2017 शाम 6 बजे तक है। 6 बजे के बाद फॉर्म भरने का लिंक वेबसाइट से गायब हो जाएगा।

ऐसे भरें फॉर्म-

  • कैंडिडेट्स DAF भरने के लिए  UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं 
  • फॉर्म भरने के लिए COMBINED MEDICAL SERVICES EXAMINATION, 2017 के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग इन करना होगा 
  • लॉग इन करते ही आप फॉर्म भर सकेंगे
  • ध्यान रहे सिर्फ रजिस्ट्रर्ड यूजर्स ही लॉग इन कर सकते हैं 
  • अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं है तो पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com