ये क्या बोल गए कोहली, कहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने से फर्क नहीं पड़ता

इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर 18 जून से ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच का फाइनल खेलने में जुट गई है। हालांकि इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक अजीब बात बोल दी है। विराट ने साफ लफ्जों में कहा है कि वे इंग्लैंड सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ही खेलने नहीं आए हैं बल्कि यहां पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैच भी बराबर अहमियत रखते हैं। विराट ने टीम इंडिया को लेकर आगे क्या कहा चलिए जानते हैं।

मैच से पहले ये 5 खास बातें बातईं
विराट सेना इस वक्त इंग्लैंड के साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कर रही हैं। वहीं विराट का मैच से पहले दिया हुआ एक बयान खूब वायरल हो रहा है। उस बयान में उन्होंने कुछ चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले कहा चाहे इंडिया इस टेस्ट चैंपियनशिप में जीते या फिर हारे पर टीम के खेलने का तरीका आगे के टेस्ट मैचों के लिए नहीं बदलेगा। इसके अलावा विराट ने टीम के सदस्यों से मैच शुरू होने के पहले 5 अहम बातें की हैं। चलिए जानते हैं वो क्या हैं।

1. विराट ने कहा,‘मेरे लिए ये कोई बड़ा मैच नहीं है। ये नॉर्मल मैचों की ही तरह है। हम और हमारी पूरी टीम कभी ये नहीं सोचती की इस मैच में टीम का क्या होगा। हम इन बातों की चिंता किए बगैर मुकाबला करने के लिए मैदान पर उतरते हैं। जब हमने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था वो लम्हा काफी खुशनुमा था। आप किसी एक लम्हे को लेकर ये नहीं कह सकते कि ये बेस्ट है। हर पल का, हर मैच का लुत्फ उठाना चाहिए।’

2. विराट ने आगे कहा, ‘एक मैच में जीत व हार साबित होने से कोई टीम बुरी या अच्छी नहीं बन जाती है। खेल की समझ रखने वाले ये बात जानते होंगे कि किसी मैच में कोई अच्छा होता तो किसी में कोई दूसरा। एक खेल से कोई अच्छे बुरे का अंदाजा नहीं लगा सकता है। हम अगर ये मैच हार भी गए तो क्रिकेट का खेल रुकने वाला नहीं है।’

3. विराट ने आगे बताया, ‘टेस्ट मैच का रिजल्ट वनडे व टी20 की तरह तुरंत नहीं आता। इसका रिजल्ट आने में पांच दिन का समय लगता है। हमने आस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया है। हमारे खिलाड़ियों की मानसिकता के बारे में भी हम जानते हैं। हमारी टीम क्या सोच कर मैदान पर उतरती है ये बात खास है। वैसे टीम फाइनल मैच को लेकर उत्साहित है।’

4. कोहली बोले, ‘केन विलियमसन और मैं एक-दूसरे के अच्छे फ्रेंड हैं पर जब हम मैदान पर होते हैं तो हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। मैदान के अंदर वो अपनी और मैं अपनी टीम को जिताना चाहता हूं।’

5. कोहली आगे बोले, ‘किसी टीम में बुरे लोग नहीं होते वो बस हमारे विरोधी होते हैं। मैदान में हम कुछ और होते हैं और बाहर कुछ और। भले ही न्यूजीलैंड के पास अच्छे खिलाड़ी हैं पर इस बड़े मैच को हम ही जीतना चाहते हैं।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com