खेल जगत से जुड़े कई सितारे ऐसे भी हैं जो पहले टेनिस प्लेयर हुआ करते थे और आज किसी और फील्ड में अपना नाम बना रहे हैं। आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो बाद में बाॅलीवुड स्टार बन गया और इंडस्ट्री पर छा गया। दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं आमिर खान की। आपको जान कर हैरानी होगी कि वे पहले एक टेनिस प्लेयर थे और उन्हें टेनिस खेलने का बहुत शौक था। हालांकि बाद में वे एक एक्टर बन कर बाॅलीवुड पर छा गए। तो चलिए जानते हैं टेनिस प्लेयर से एक्टर बनने तक की इनकी कहानी के बारे में।
आमिर खान टेनिस प्लेयर से बने एक्टर
बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आठ साल की उम्र से बाॅलीवुड में सक्रियहैं। वे आठ साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक फिल्म में दिखे थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान को टेनिस खेलना बहुत पसंद था। खास बात ये है कि आमिर खान ने नेशनल लेवल तक टेनिस खेला है। हालांकि आमिर के पिता चाहते थे आमिर फिल्मों में काम करें। फिर आमिर ने अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू किया। आमिर की डेब्यू फिल्म का नाम यादों की बारात है। उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।
ये भी पढ़ें– मोची का बेटा बना क्रिकेटर, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बदली किस्मत
ये भी पढ़ें– बेहद गरीबी से निकले हैं ये भारतीय क्रिकेटर, एक के पिता चलाते थे रिक्शा
आमिर ने 8 साल की उम्र में की थी फिल्म
साल 1988 में आमिर के कजन मंसूर खान के निर्देशन में बनी फिल्म कयामत से कयामत तक से आमिर ने डेब्यू किया था। आमिर जब 18 साल के थे तब ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद से आमिर की कई फिल्में एक के बाद एक हिट होती चली गईं। आमिर की हिट फिल्मों में दिल, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, तारे जमीं पर, फना, 3 इडियट्स, धूम 3 और गजनी शामिल हैं। फैंस उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं आमिर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में की थी। फिल्म लगान के दौरान आमिर किरण से मिले और दोनों के बीच प्यार बढ़ा। दोनों ने शादी रचाई और उनका एक बेटा हुआ। हालांकि इस शादी से भी आमिर ने तलाक ले लिया है।
ऋषभ वर्मा