व्हाट्सऐप अब एक और फीचर लाने की तैयारी में है, हालांकि इस फीचर से कुछ लोगों की परेशानी भी हो सकती है। व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर की बीटा वर्जन पर नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप नंबर चेंज करने पर दोस्तों को अपने आप ही नोटिफिकेशन मिल जाएगी।New: Facebook ने अपने यूजर्स के लिए लॉच किया नया फीचर, जानिए क्या है!
इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo के ट्विटर हैंडल से मिली है। ट्वीट के मुताबिक व्हाट्ऐप के नए फीचर आने के बाद जैसे ही आप व्हाट्सऐप नंबर चेंज करेंगे, वैसे ही आपके सभी कॉन्टेक्ट नंबर पर नोटिफिकेशन जाएगा। यह फीचर ऐप में डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा लेकिन आप चाहें तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने खुद की इमोजी लॉन्च किए हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप एप्पल के इमोजी यूज करता था, हालांकि नए इमोजी भी आईफोन के इमोजी से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं लेकिन नए इमोजी को कई सारे बदलावों के साथ रिलीज किया गया है। नई इमोजी पहले के मुकाबले बड़े और मोडिफाईड हैं।