नई दिल्ली- भारतीय रैसलर कविता देवी इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब धूम मचा रही है. कविता ने कुछ दिन पहले सलवार सूट पहन कर रिंग में उतर कर सभी को चौका दिया था. अभी तक तो भारत में कोई रैसलर महिला ने रिंग में प्रवेश नहीं किया था, लेकिन कविता ना केवल रिंग में उतरी बल्कि भारतीय सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सलवार सूट पर ही रिंग में उतरी, जिससे सभी लोगो ने तारीफे की है. इन दिनों कविता के रैसलिंग वीडियो यु-ट्यूव पर काफी पसंद किये जा रहे है. कविता ने रिंग में उतरने के लिए बकायदा ट्रेनिंग भी ली है. कविता के गुरु भारत के wwe रैसलर द ग्रेट खली है.

CBI कोर्ट से रामरहीम ने की ये बड़ी अपील, कहा- मसाज के लिए हनीप्रीत को साथ रहने दो
कविता ने अपने देश का नाम रोशन करते हुआ विरोधी को एक ही झटके में धूल चटादी थी.जैसे ही कविता ने रिंग में प्रवेश किया सारा स्टेडिम कविता-कविता की आवाजों से गुंग उठा. वीडियो में कविता के साथ न्यूजीलैंड की रैसलर डकोका काई से रिंग में लड़ रही हैं वो डकोका को खूब धुनधुन कर पटक रही हैं पहले हाफ तक तो कविता विजेता थी लेकिन बाद में वो यह मैच हार गई. लेकिन उनके प्रदर्शन को देख कर ऐसा लग रहा है की वो जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. और भारत को महिला रैसलर की कमी को पूरा करेगी. कविता के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है. यु-ट्यूव पर कविता की इस फाइट को लगभग 577,334 लोगो द्वारा देखा जा चूका है.
#बड़ी खबर: रविवार को होगा कैबिनेट विस्तार, अमित शाह के मंथन का दौर जारी, सभी मंत्रियों से…
इस फाइट में खास बात यह है की कविता रिंग में अपनी भारतीय सभ्यता को ध्यान में रखते हुए सलवार सूट में उतरी थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features