क्रिकेट रह चुका है ओलंपिक का हिस्सा
शायद हममें से कई लोगों को ये नहीं पता होगा की क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है। बता दें कि साल 1896 में ओलंपिक के पहले संस्करण में क्रिकेट खेल को शामिल किया जाना था। ये एक लौता टीम इवेंट खेल होने वाला था लेकिन कम प्रतिस्पर्धियों के होने के कारण इस खेल को कैंसल करना पड़ा। इसके बाद ही साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया था। बता दें कि इस इवेंट के लिए केवल 4 प्रतिस्पर्धियों ने ही हिस्सा लिया था जिसमे से बेल्जियम और नीदरलैंड जैसी टीमों ने पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया था। इस वजह से खाली दो देशों की टीमों ने इस खेल को खेला था ये दो टीमें फ्रांस और ब्रिटेन की थीं। बता दें कि ब्रिटेन की टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थी। इसके बाद कभी भी इस खेल को ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
इन वजहों से क्रिकेट ओलंपिक से रहा है दूर
बता दें कि पहले क्रिकेट के 6 दिन का खेल होने की वजह से इसको तय समय सीमा में करवाना मुश्किल होता था। बाद में वन डे क्रिकेट के आने के बाद भी ये खेल काफी लम्बा चलने वाला खेल था। इन वजहों से इस खेल को ओलंपिक से हमेशा ही दूर रखा गया है। वहीं ओलंपिक क्रिकेट को सपोर्ट नहीं करता। ओलंपिक में खिलाड़ी की पहचान उसके देश से होती है जबकि क्रिकेट में कई ऐसी टीमें हैं जो विभिन्न देशों से मिलकर बनती है। जैसे की वेस्टइंडीज की टीम कई करेबीआई देशों से मिलकर बनी है। ऐसे में क्रिकेट ओलंपिक के फॉर्मैट में ठीक नहीं बैठता है।
ये भी पढ़ें- इन दिग्गजों ने आईपीएल में खेला सिर्फ एक ही मैच, जानें क्यों
2028 के ओलंपिक में क्रिकेट हो सकता है शामिल
बता दें कि ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं। दरअसल टी20 और टी10 क्रिकेट के आने के बाद से ये खेल काफी छोटा हो गया है और अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी ओलंपिक समिति के साथ क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के प्रपोजल को सौंप चुका है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी तक इसके सपोर्ट में नहीं रहा है। इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और भारत तीनों देश क्रिकेट को ओलंपिक में लाने के प्रयास में लगे हैं।
|