क्रिकेट और क्रिकेटरों की लाइफ अनिश्चित होती है, इसमें कोई दोराय नहीं है। क्रिकेट फैंस तो ये बात जानते ही होंगे कि भारतीय टीम के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली ने कितने समय से शतक नहीं लगाया है। उनका परफॉर्मेंस न तो फैंस को और न तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स को आकर्षित कर पा रहा है।
ऐसे में कोहली ने एक बड़ा खुलासा खुद ही किया है। दरअसल खिलाड़ी ने खुद ही बताया है कि वे दो सालों से शतक क्यों नहीं जड़ पाए, तो चलिए जानते हैं क्या है मामले के पीछे की वजह।
अपने खराब परफार्मेंस पर बोले कोहली
पूर्व भारतीय टी20और मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। कोहली के तारे इन दिनों गर्दिश में हैं और वे काफी खराब फार्म से गुजर रहे हैं। साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया था। वहीं इसके अगले साल भी कोहली का यही हाल रहा। इस पर कोहली ने बात करते हुए कहा, ‘मेरे करियर में ये पहली बार नहीं हुआ, ऐसा तो कई बार खेल में हो ही चुका है। इंग्लैंड में 2014 के दौरान खेल में ऐसी बातें पहले भी उठ चुकी हैं। मुझे तभी भी कहा गया था कि मैं सही से नहीं खेल रहा हूं,मैंने एक भी शतक नहीं बनाया है । फील्ड के बाहर क्या चल रहा है या क्या सोचा जा रहा है मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों ने जो मानक बनाए हैं मैं उन पर खरा नहीं उतर पाया।’
ये भी पढ़ें- बल्ले पर स्टीकर लगाने के इतने वसूलते हैं ये क्रिकेटर, जान कर उड़ जाएंगे होश
ये भी पढ़ें- एक बार फिर ये काम करेंगी पूनम पांडेय, अगर भारत जीतेगा 2023 वर्ल्डकप
दो सालों तक शतक न जड़ने पर कही ये बात
कोहली ने दो सालों तक शतक नहीं जड़े थे। इस पर भी खिलाड़ी ने कुछ कहा है। कोहली ने कहा है, ‘कई बार खेल में आप जैसा एक्सपेक्ट करें चीजें वैसी नहीं होती हैं। टीम के लिए कई ऐसे मौके थे जो महत्वपूर्ण रहे, कुछ लोग संख्याओं में कामयाबी हासिल कर खुद को आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं। इससे आप कभी संतुष्ट नहीं हो पाएंगे। हर बार नई संख्या या नया रिकाॅर्ड तोड़ने की तलब रहती है।’
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features