नई दिल्ली : रियो पैरालिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फैंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह को आज खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से राष्ट्रपति भवन में सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति इसके साथ ही क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर सहित 17 खिलाडिय़ों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

अर्जुन अवार्डियों में चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैराएथलीट), प्रशांती सिंह (बास्केटबॉल), एस.एस.पी. चौरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी (महिला फुटबॉल),
अभी-अभी: पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन, जानिए खासियत!
साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैराएथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एस.वी. सुनील (हॉकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज (टेबल टैनिस), पी.एन. प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी), और देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी) का नाम शामिल है।
अभी-अभी: योगी सरकार ने मदरसों के लिया किया बड़ा ऐलान, आदेश के मुताबिक हिंदी में भी लिखें मदरसों का नाम
द्रोणाचार्य पुरस्कार, स्वर्गीय डा. रामकृष्णन गांधी (एथलेटिक्स) और हीरानंद कटारिया (कबड्डी) के नाम शामिल हैं। अर्जुन अवॉर्डियों को ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र के साथ 5 लाख रुपए दिये जाते हैं। इसके अलावा लाइफटाइम द्रोणाचार्य अवार्ड जी.एस.एस.वी. प्रसाद (बैडमिंटन), बृजभूषण मोहंती (मुक्केबाजी), पी.ए. रफेल (हॉकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाजी) और रोशन लाल (कुश्ती) को दिया जाय़ेगा। इसी अवसर पर भूपेंद्र सिंह (एथलेटिक्स), सैयद शाहिद हकीम (फुटबॉल) और सुमरई टेटे (हॉकी) के लिए ध्य़ानचंद अवॉर्ड दिया जायेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features