इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है और न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हार चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज की तैयारियां करने में जुटी है। खास बात ये रही कि वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप में एक रिकाॅर्ड बन गया था जिस पर किसी की भी नजर नहीं पड़ी। वहीं रिकाॅर्ड के बारे में अब जा कर पता चल पाया है। तो चलिए जानते हैं इस रिकाॅर्ड के बारे में।
89 देशों में 13 करोड़ 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
बता दें कि बीते महीने 18-23 जून तक के बीच इंग्लैंड में भारत–न्यूजीलैंड का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हुआ था जिसमें इंडिया हार गई थी। वहीं मैच में इंडिया के हारने के महीने भर बाद खुलासा हुआ है कि एक रिकाॅर्ड टूटा था जिसे अब जा कर नोटिस किया गया है। दरअसल इस मुकाबले को 89 देशों में प्रसारित किया गया था और इतने देशों से इस फाइनल टेस्ट मैच को 13 करोड़ 6 लाख लोगों ने देखा था। इस मुकाबले को 89 देशों में से सबसे अधिक लोगों ने भारत में ही देखा था।
भारत में इस मैच को 94.6 फीसद लोगों ने देखा
बता दें कि जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच टेलीकास्ट हो रहा था तब इंडिया में सबसे ज्यादा घरों में दो ही चैनल चल रहे थे, स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन। इन दोनों चैनलों पर भारत में इस मैच को 94.6 प्रतिशत आडियंस ने देखा। मालूम हो कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर 8 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले को इंडिया में कई भाषाओं में दिखाया गया था। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- मीराबाई चानू की नकल कर रही बच्ची , अब माँ-बाप को सुना रहे फैंस
ये भी पढ़ें- जब क्रिकेट मैदान के बीच आया भूत, दर्शकों में मची अफरा-तफरी
इंस्टा, यूट्यूब व ट्विटर पर तोड़ा रिकाॅर्ड
ये सब जानकारी एक विज्ञप्ति में जारी की गई है। विज्ञप्ति की मानें तो इस मुकाबले को रात में जाग कर या सुबह जल्दी से उठ कर करीब 200000 लोगों ने स्काई स्पोर्ट्स चैनल पर देखा। वहीं इंस्टाग्राम पर आईसीसी के चैनल पर 7 करोड़ दर्शक आए थे। इसके अलावा ट्विटर व यूट्यूब के आईसीसी चैनल पर मैच को 51 करोड़ व 50 लाख दर्शकों ने देखा था।
ऋषभ वर्मा