Xiaomi का नया फोल्डेबल डिस्प्ले smartphone: जानिये पूरा सच

Xiaomi ने लाॅन्च किया फोल्डेबल डिस्प्ले smartphone, 8 इंच की डिस्प्ले संग ये हैं दमदार फीचर्स #tosnews

Xiaomi ने एमआई मिक्स सीरीज का अपना पहला smart फोल्डेबल phone लाॅन्च कर दिया है। मार्केट में ऐसी चर्चा है कि ये फोल्डेब्ल smartphone, Samsungऔर हुआवे के फोल्डेबल फोन्स को अच्छी टक्कर दे सकता है। सबसे पहले Xiaomi के इस पहले एमआई मिक्स फोल्ड फोल्डेब्ल फोन के दमदार फीचर्स और लुक के बारे में बात कर लेते हैं। #tosnews

स्टोरेज के लिहाज से दो वैरिएंट में लाॅन्च हुआ फोन
स्टोरेज: बता दें कि स्टोरेज के लिहाज से मार्केट में फोन के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं। एक 12 GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला और दूसरा 16 GB रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वाला। इतनी स्टोरेज आपके हर एक मूमेंट और वर्क को सेफली स्टोर करने में कारगर साबित होगी। आपको स्टोर करने के लिए पहले से मौजूद फोल्डर्स या एप को डिलीट करने की आवश्यकता नहीं है। #tosnews
क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर युक्त है smartphone #tosnews
प्रोसेसर: एमआई मिक्स फोल्ड क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लाॅन्च हुआ है। इस दमदार प्रोसेसर के बल पर आप हैंडसेट पर मल्टीटास्किंग या गेमिंग के मजे स्मूथली उठा सकते हैं।
8.01 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है #tosnews
डिस्प्ले: एमआई मिक्स फोल्ड smartphone की डिस्प्ले 8.01 इंच की है जो फुल HD है। हालांकि इसकी बाहरी डिस्प्ले 6.52 इंच की ही है। इसकी डिस्प्ले में डाॅलबी विजन एचडीआर सपोर्ट है। वहीं इसका रिफ्रेश रेट 90Hz बताया जा रहा है। #tosnews
फोन में 3डी पैनाराॅमिक साउंट सपोर्ट है
साउंड: Xiaomi के दावे के मुताबिक एमआई मिक्स फोल्ड के आडियो काफी बेहतरीन है। इसमें कंपनी ने harman kardon ट्यून्ड स्पीकर्स दिए हैं जो 3डी पैनाराॅमिक साउंड को सपोर्ट करती है। #tosnews
5020mAh की बैटरी, 67 वाॅट की फास्ट चार्जि्ंग के साथ
चार्जिंग: वही चार्जिंग की बात करें तो चार्जिंग करने में फोन बहुत ही कम समय लगाता है। एमआई मिक्स फोल्ड सिर्फ 37 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है। बता दें कि इस smartphone में 5020mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में 67 वाॅट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। साथ-साथ इसमें लिक्विड लेंस टेक्नोलाॅजी भी दी गई है। #tosnews
क्या है लिक्विड लेंस टेक्नोलाॅजी और इसका फायदा
108 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा #tosnews
कैमरा: लिक्विड लेंस की वजह से फोन में फोकस करने में आसानी होती है। शाॅओमी के दावे की मानें तो फोन में दिया गया 3 सीमी का टेलीफोटो लेंस नजदीक से भी फोकस कर लेता है। इसमें 3x आप्टिकल जूम दिया गया है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर युक्त कैमरा है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी दिया गया है।

Author: वंदना शर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com