
बड़ी खबर: गजोधर भईया अभी-अभी पहुंचे भाजपा कार्यालय, नेताओं से की मुलाकात
SAN FRANSISCO: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेब साइट फेसबुक अब वीडियो सेक्टर में भी कदम रख रही है। उसने इस क्षेत्र में एकाधिकार रखने वाले गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को चुनौती देने के लिए ‘वॉच’ नाम का वीडियो प्लेटफार्म की शुरुआत की है। यह सुविधा हालांकि अभी अमेरिका में ही मिलेगी और बाद में इसका विस्तार किया जाएगा।
अभी अभी: दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडी किंग का हुआ निधन, ऋषि कपूर ने भी दी श्रद्धांजलि…
फेसबुक ने वीडियो तलाशने के लिए पिछले साल अमेरिका में ‘वीडियो’ टैब लांच किया था। फेसबुक के प्रोडक्ट निदेशक डेनियल डैंकर ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘अब हम इस लिहाज से इसे और आसान बनाना चाहते हैं कि आप अपने पसंदीदा शो की तलाश कर सकें। इसलिए हम Watch पेश कर रहे हैं। यह फेसबुक पर मौजूद शो के लिए नया प्लेटफार्म है। Watch मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टीवी एप पर भी मौजूद होगा। उन्होंने बताया कि इस पर लाइव या रिकार्ड किए गए शो मौजूद होंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features