क्रिकेट की दुनिया भी बाॅलीवुड से कम नहीं है। यहां भी कभी अफेयर के चर्चे व कभी शादी की सुर्खियां सामने आती हैं, तो कभी ब्रेकअप और तलाक तक बात पहुंच जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट खिलाड़ी के जोड़े को लेकर बातें तेज हो गई हैं। दरअसल युजवेंद्र चहल व उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा की हाल ही में शादी हुई थी। अब इस जोड़े को लेकर खबरें आ रही हैं कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि इस तरह की खबरें क्यों आ रही हैं और दोनों के रिश्ते के बीच दरार के क्या सबूत हैं, चलिए जानते हैं इस बारे में।
चहल व धनाश्री की पिछले साल हुई थी शादी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की निजी जिंदगी इन दिनों सोशल मीडिया पर गोते खा रही है। दरअसल सोशल मीडिया के मुताबिक चहल व उनकी पत्नी धनाश्री के बीच कुछ ठीक नहीं है। हालांकि वैसे तो ये जोड़ा अकसर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वहीं इस बार ये जोड़ा सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के टूटने को लेकर चर्चा में है। साल 2020 में कपल शादी के बंधन में बंधा था। हाल ही में युजवेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वे उसमें पत्नी से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कपल का ये वीडियो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने घर में टांगी धोनी की फोटो, जानें वजह
ये भी पढ़ें- 3 मिनट की देरी खिलाड़ी को पड़ गई महंगी, छीन लिया गया गोल्ड मेडल
इस वजह से लड़ रहा है कपल
चहल व धनाश्री की लड़ाई का ये वीडियो इंटरनेट पर जंगल में फैली आग की तरह वायरल हो गया है। कपल एक प्रचलित डायलाॅग की लिप्सिंग करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में धनाश्री चहल को एक प्लेट पकड़ाती हैं और कहती हैं ये लो आलू के गर्मागर्म पराठे। इस पर यूजी लिप्सिंग करते हुए कहते हैं इसमें आलू कहां है। तब वे कहती हैं कश्मीरी पुलाव में कश्मीर दिखता है क्या और क्या बनारसी साड़ी में बनारस दिखता है तुझे। इस प्यार भरी नोकझोंक को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
ऋषभ वर्मा