Zojila Tunnel: एशिया की सबसे बड़ी सुरंग का पीएम मोदी ने किया लोकापर्ण, जानिए इसकी खासियत!

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग जोजिला टनल का लोकार्पण किया। श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से होगा।


इससे बनने से कारगिल तक सड़क संपर्क पूरे साल बहाल हो जाएगा। बर्फबारी के चलते अभी सात महीने सड़क संपर्क बंद रहता है। टनल से लद्दाख क्षेत्र में आर्थिक तरक्की के नए युग की शुरुआत होने के साथ देश के अन्य हिस्सों से सामाजिक व सांस्कृतिक एकता में भी इजाफा होगा। चीन, पाकिस्तान से लगती सीमा पर सैनिकों को सड़क मार्ग से सरलता से पहुंचाया जा सकेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये जगह मेरे लिए नया नहीं है। मैं अक्सर यहां अतिथि बन कर आता रहा हूं। लेकिन लेह की धरती पर ऐसा कार्यक्रम शायद पहली बार हुआ है कि जहां तक मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। लेह में केवल आज के दिन करीब 7000 करोड़ की लागत से इस टनल का निर्माण होगा। जिससे लेह-कारगिल की अर्थव्यवस्था में सुधार आने का कारण भी बनेगी।

बता दें कि पीएम मोदी आज जम्मू.कश्मीर के दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम लेह में 19वें लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी राज्य के तीनों क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इस टनल से लद्दाख क्षेत्र सड़क मार्ग से देश से बारहों महीने जुड़ा रहेगा ही साथ ही सामरिक दृष्टि से भी राष्ट्र की सामरिक ताकत बढ़ेगी। पीएम मोदी लेह के बाद श्रीनगर में एसकेआईसीसी में प्रधानमंत्री श्रीनगर रिंग रोड की आधार रखेंगे। इसके अलावा कश्मीर के बांदीपोरा में झेलम की सहायक नदी किशनगंगा पर 330 मेगावाट क्षमता की पनबिजली परियोजना का लोकार्पण कर इसे राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे।

एनएचपीसी की तरफ करीब 5750 करोड़ की राशि से बनी परियोजना में 110 मेगावाट की तीन टरबाइन शामिल हैं। तीनों टरबाइन का सफल परीक्षण 30 मार्च 2018 को पूरा किया जा चुका है। परियोजना से जम्मू कश्मीर को 12 फीसदी मुफ्त बिजली मिलेगी।

जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हजार मेगावाट पन बिजली उत्पादन की क्षमता की पकलडुल परियोजना की आधार रखेंगे। इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कटड़ा से अर्धकुंवारी तक तैयार किए गए नए ताराकोटा मार्ग का भी प्रधानमंत्री जम्मू के जनरल जोरावर सिंह सभागार से रिमोर्ट कंट्रोल के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com