ऐपल चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को जारी रखे हुई है.फ्री रिचार्ज की लालच में इस शख्स ने किया था JIO यूजर्स का डेटा लीक
शंघाई की यिचाई ग्लोबल में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह टेक्नोलॉजी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (सीएटीएल) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है.
Maruti ने लॉन्च किया Baleno का टॉप एंड ऑटोमैटिक वैरिएंट
इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया, ‘दोनों कंपनियां बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं.’
ऐपल ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि ये केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है.
यिचाई ग्लोबल ने कहा कि ऐपल ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं सीएटीएल ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है.