डेरा सच्चा सौदा को एक कार्यक्रम के दौरान 50 लाख रुपये का अनुदान देने पर घिरे बीजेपी मंत्री अनिल विज ने सफाई पेश की और बड़ा बयान दिया। अनिल विज ने कहा कि उन्होंने डेरे को दान दिया था, न कि राम रहीम को।85 साल बाद मेक्सिको में आया इतना खतरनाक भूकंप, 60 की मौत और 250 से ज्यादा हुए घायल
वहीं चुनाव में वोट मांगने के सवाल पर अनिल विज ने जवाब दिया कि अगर वोट मांगते समय रास्ते में डेरा सच्चा सौदा का घर आएगा तो वे वहां भी वोट मांगेंगे। बता दें कि राम रहीम को सजा होने के बाद 50 लाख के अनुदान को लेकर अनिल विज की जमकर खिंचाई हो रही थी। इसी का जवाब देते हुए मंत्री विज ने यह बयान दिया।