यूपी में सीएनजी के दाम कम सकते हैं। राज्य सरकार सीएनजी में प्रयुक्त होने वाली नेचुरल गैस पर वैट 32 से 10 प्रतिशत करने की तैयारी में है। इससे सीएनजी के दाम कम हो जाएंगे।

वाणिज्य कर विभाग के इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कैबिनेट में कई और महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है।
सूत्रों का कहना है कि इलाहाबाद में प्रस्तावित पांच सितारा होटल के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण की नजूल की भूमि देने संबंधित प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है।
बता दें, वर्ष 2019 में लगने वाले कुंभ के मद्देनजर सरकार ने इलाहाबाद में एक पांच सितारा होटल बनाने का फैसला किया है। इसके लिए जमीन की आवश्यकता है।
इसके अलावा सपा सरकार में बर्खास्त किए गए एक अधिशासी अधिकारी को सेवा में पुन: बहाल किए जाने संबंधी प्रस्ताव, फार्मास्यिूटिकल पॉलिसी और इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी भी कैबिनेट में रखी जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features