प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय राजनीति के उन चंद नेताओं में से है जिनकी जनसभाओं में लाखों की संख्या में लोग आते है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के उदयपुर में होने जा रहा हैं। राजस्थान की भाजपा की ईकाई की ओर से दावा किया गया है कि मोदी के आगामी 29 अगस्त को उदयपुर दौरे के दौरान दो लाख लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचेंगे।
दौरे को लेकर राजस्थान सरकार और भाजपा बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटी है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए आठ करोड़ से अधिक की लागत से वाटर प्रूफ डोम तैयार किए जा रहें है।
जिससे कि बारिश जनसभा में खलल पैदा नहीं करे सकें हैं। उदयपुर के खेलगांव में होने वाली जनसभा से पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वयं उदयपुर पहुंची थी।एक लाख लोग कल करेंगे लखनऊ में सत्याग्रह, जानिए क्योंं?
सरकार के आला मंत्रियों को जनसभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहीं नहीं सभा स्थल पर राज्य सरकार अपनी उपलब्धियों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाएगी।इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।