GST में एनरोलमेंट का है अंतिम मौका, जाने क्या-क्या बरतनी होगी सावधानियां..
कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने वाला यह 40 वर्षीय किसान धर जिले के रामपुरा गांव का है। परिवारवालों के अनुसार, बढ़ते कर्ज की वजह से मोरी परेशान था और उसने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मोरी ने अपने खेत पर कर्ज लिया था जो कि उनके पिता के नाम पर दर्ज था। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में लीपापोती करने में जुटा है।
गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश में कर्ज माफी, फसल उत्पादन मूल्य और अन्य मांगों को लेकर एक बड़ा किसान आंदोलन देखा गया। इस दौरान मंदसौर में हुई हिंसा में पुलिस फायरिंग में 6 जून को पांच किसानों की मौत हो गई थी। प्रदेश में 8 जून तक मरने वाले किसानों की संख्या 11 हो गई थी। इससे पहले की घटनाएं सेहोर, होशंगाबाद, रायसेन और विदिशा में घटित हुई थीं।