अभी अभी: GST से कस्टमर्स ही नहीं पूरी भारतीय गोल्ड इंडस्ट्री को होगा फायदा: रिपोर्ट अगर वोदों की बात की जाए तो-
कंजरवेटिव पार्टी- 310
लेबर पार्टी- 258
लिबरल डेमोक्रेट- 12
स्कॉटिश नेशनल पार्टी- 34
गुरुवार को जारी एग्जिट पोल एग्जिट पोल में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी को 326 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था जबकि जेर्मी कोबिन की लेबर पार्टी को 266 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था।
एग्जिट पोल्स के अनुमान के बाद ही लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन टेरीजा मे से इस्तीफा मांग की थी। जबकि टेरीजा मे ने ये चुनाव समय से पहले करवाए थे ताकि वो संसद में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें।
बता दें कि 2015 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को 331 पर जीत मिली थी जबकि लेबर पार्टी को 232 सीटों पर। गौरतलब है कि ब्रिटेन में करीब 4.58 करोड़ मतदाता हैं। ब्रिटेन में संसद का कार्यकाल पांच साल का होता है। हालांकि ब्रिटेन में आम चुनाव तीन साल पहले कराए गए हैं। इससे पहले 2015 में वहां चुनाव हुए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features