केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बढ़े भत्तों का भुगतान भी इस महीने से करने की तैयारी कर रही है, लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते के लाले पड़े हुए हैं। जनवरी से मिलने वाला बढ़ा महंगाई भत्ता इस महीने भी मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे।
अभी अभी: यूपी में GST लागू होने के कारण 10 हजार कर्मचारी हुए बहार…
प्रदेश के 21 लाख से ज्यादा कर्मचारियों, शिक्षकोंव पेंशनरों को जनवरी से दो फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी से होना है। पहले भी देर होने पर जून से नकद भुगतान होता रहा है लेकिन इस बार जून में भी भुगतान न होने से कर्मचारियों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से सरकार बढ़े महंगाई भत्ते का नकद भुगतान शुरू नहीं कर पा रही है।
सूत्रों का कहना है कि शासन के वित्त विभाग ने अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को इसी महीने से जबकि राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को अगस्त से बढ़े डीए का नकद भुगतान करने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features