साध्वी रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने ईडी को संपत्ति की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। बुधवार को हाईकोर्ट में राम रहीम की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट हरियाणा सरकार ने पेश की।
अभी-अभी: केजरीवाल सरकार ने दशहरे से पहले ही गेस्ट टीचर्स को दिया ये बड़ा तोहफा…
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि जांच कराओ, डेरे में अस्पताल, स्कूल और अन्य इमारतें किसकी इजाजत से बनाई? हाईकोर्ट ने आयकर विभाग और ईडी को भी डेरा की आय और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के आदेश दिए।
हाइकोर्ट ने कहा कि पंचकूला हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर की जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए। पंजाब और हरियाणा सरकार मुआवजा देने के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन करें। ये ट्रिब्यूनल तय करेगा कि कितना नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से की जाएगी या नहीं। सरकारी वकील सत्यपाल जैन ने इसकी जानकारी दी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features