अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने शनिवार को चार दिन का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। यह अभ्यास खास है क्योंकि दस साल बाद अमेरिका के सबसे बड़े तीन विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन, द थिओडोर रुजवेल्ट और निमिट्ज एक साथ समंदर में सोमवार को गश्त करेंगे।
चीन के मुकाबले खड़ा होगा भारत, एपेक में सदस्यता के लिए ट्रंप देंगे समर्थन
यह अभ्यास सीधे उत्तर कोरिया के लिए चेतावनी है। एक ओर दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट के निकट समंदर में यह अभ्यास चल रहा है, तो दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एशिया दौरे के दौरान उत्तर कोरिया की परमाणु युद्ध की धमकी का मुद्दा हावी है।