अभी फैन्स सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘दिल दिया गल्ला’ गाने की तस्वीरें देखकर उनके पैचअप की उम्मीद लगा ही रहे थे कि भाईजान ने सबका ‘भ्रम’ शीशे की तरह चकनाचूर कर दिया। एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ गोवा से लौटते ही सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ दूसरी ट्रिप पर रवाना हो गए हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है।