देखें विडियो: कोई पांच सौ ,तो कोई चार सौ किलो,दुनिया के सबसे भारी-भरकम इंसान

देखें विडियो: कोई पांच सौ ,तो कोई चार सौ किलो,दुनिया के सबसे भारी-भरकम इंसान

1.पॉल मेसन: पॉल  50 साल के इंग्लैंड में रहने वाले दुनिया के सबसे मोटे आदमी हैं | जिनका वजन 444 किलो था | वह एक दिन में बीस हजार कैलोरी की डाइट लेते हैं | पॉल ने हाल ही में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवाई है , जिससे उनका वजन 263 किलो कम हो गया है | पॉल ने अपने वजन के लिए ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस को जिम्मेदार बताया है उन्होंने ने बताया की जब उनका वजन 181 किलो था  तब उनको ईटिंग डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट से मिलने की परमिशन नहीं दी गयी थी ,जिससे उनका वजन बढ़ा है|देखें विडियो: कोई पांच सौ ,तो कोई चार सौ किलो,दुनिया के सबसे भारी-भरकम इंसान

 

ये बड़ी एक्ट्रेस बोलीं: ‘मुझे दिया गया हमबिस्तर होने के बदले मिला फिल्म का ऑफर’

2.डोना सिंपसन: डोना एक अमेरिकन वुमन है ,जिनका जन्म 1967 में हुआ था | 2008 में उनकी इच्छा थी की वो दुनिया की सबसे भारी भरकम औरत बन सके | जून 2010 में डोना का वजन 273 किलो था | दुनिया की सबसे वजनी औरत बनने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें उनके फैंस उनको खाते हुए देखने के लिए पैसे देते थे |  2010 में उन्होंने बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की सबसे भारी भरकम महिला का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था| 

ये बड़ी एक्ट्रेस बोलीं: ‘मुझे दिया गया हमबिस्तर होने के बदले मिला फिल्म का ऑफर’

3.मेनुअल उरीबे: मेनुअल का जन्म 11 जून 1965 को  हुआ था | मेनुअल मेक्सिको के रहने वाले हैं | 2001 में उनका वजन 597 किलो था | उरीबे ने बताया की 2001 से वह बेड से नहीं उठे थे | जनवरी 2006 को उरीबे ने ‘टेलिविसा टीवी नेटवर्क’ के प्रोग्राम से सिरकत की थी | उरिबे के ऊपर  ‘वर्ल्ड हविएस्ट मैन’ नाम की डाक्यूमेंट्री भी बन चुकी है | 26 अक्टूबर 2008 में उनका वजन 360 किलो था|

 4.केनेथ ब्रुम्ली: केंनथ चार बच्चो के पिता है इसलिए केनेथ के ऊपर चैनल फोर  बॉडी शॉक ने ‘हाफ टन डैड’ नाम की डाक्यूमेंट्री फिल्म बनायीं है | केनेथ का वजन ऑपरेशन से पहले 468 किलो था | केंनथ ने अपनी डाक्यूमेंट्री फिल्म में बताया था की वो चार सालो से अपने बिस्तर से नहीं उठ पाए थे | जब उनको गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के लिए  हॉस्पिटल जाना था तो उनको घर से निकालने के लिए घर की एक दीवार तुड्वानी पड़ी थी | केनेथ के ऑपरेशन के बाद उनको 1200 कैलोरी की डाइट लेने को कहा गया था जिससे उन्होंने चालीस दिनों में ही 76 किलो वजन घटाया था |

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com