नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा की जैसे ही बात सामने आती है, सबसे पहले मैथ्स रीजनिंग के प्रश्नो का ख्याल दिमाग में आता है. जिससे विधार्थी काफी डर जाते है, ऐसे में अगर आपका सामन्य ज्ञान अच्छा है तो आप अपने नंबर को कम होने से रोक सकते है तो जानते है क्या कहता है भारत का सामान्य ज्ञान-
परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) बेंगलुरु
(B) भुबनेश्वर
(C) मुंबई
(D) भोपाल
उत्तर- मुंबई
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
भारतीय सिनेमा के जनक थे ?
(A) देविका रानी
(B) दादासाहब फालके
(C) लूमियर ब्रदर्स
(D) अन्य
उत्तर- दादासाहब फालके
भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन
उत्तर- लॉर्ड डलहौजी
भारत में शिक्षा है एक ?
(A) नागरिक अधिकार
(B) राज्य दायित्व
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार
उत्तर- मूलभूत अधिकार
भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?
(A) संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- डॉ. जाकिर हुसैन
भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
उत्तर- 2002
कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
उत्तर- गोदावरी
प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में
उत्तर- सोनपुर में
भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) वड़ोदरा
(C) मुम्बई
(D) सूरत
उत्तर- अहमदाबाद
ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) पाँच
(B) आठ
(C) चार
(D) छः
उत्तर- आठ