आजकल कोई भी पार्टी लिकर के बिना नहीं होती है। लिकर पीना सेहत के लिए हानिकारक बताया जाता है। फिर भी लोग पीते हैं।रक्षाबंधन पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट सूजी की कचौड़ीः जानिए रेसिपी…
लेकिन एक सर्वे में सामने आया है कि 3-4 दिन लिमिट में शराब के सेवन से डायबिटीज का खतरा कम होता है। यह अध्ययन लंदन में किया गया है।
हालांकि अगर जरूरत से ज्यादा लिकर का सेवन किया जाए तो इससे डायबीटीज का खतरा उतना ही या उससे अधिक हो जाता है, जितना कि लिकर सेवन न करने वालों को होता है।
जानिए आपके शरीर पर एंटीबायोटिक दवाओं का क्या होता है असर…
अगर लिकर लेने वाली महिलाओं की बात करें तो सीमित मात्रा में पीने से, पीने वाली महिलाओं को न पीने वाली महिलाओं की तुलना में डायबीटीज का खतरा 58 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
डेनमार्क की यूनिवर्सिटी शोधकर्ताओं ने लिकर सेवन के शुगर पर होने वाले प्रभावों की जांच की।
शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि लिकर का सेवन न करने वालों की तुलना में हर सप्ताह 14 पेग पीने वालों में डायबीटीज का खतरा 43 प्रतिशत कम हो जाता है।