छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक रेजिडेंशल स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले CRPF के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है। दंतेवाडा के एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि इन दोनों कर्मियों की पहचान पीड़ितों के बयानों और कार्यक्रम के फोटोग्राफ के आधार पर की गई है।
उन्होंने कहा कि CRPF की 231 बटालियन से जुड़े कॉन्स्टेबल शमीम अहमद (31) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। कश्यप ने बताया कि दूसरे पहचाने गए कर्मी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है। वह व्यक्ति 3 अगस्त से छुट्टी पर है और माना जा रहा है कि घटना के बाद उत्तरांचल के देहरादून में अपने घर गया है।
#डोकलाम विवाद: भारत और चीन के बीच युद्ध का काउंटडाउन अब शुरू, जेटली का अहम बयान…
CRPF के प्रवक्ता ने कहा, ‘आरोप की गंभीरता को देखते हुए वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए दंतेवाड़ा के डीआईजी की अगुवाई में बालिका आश्रम गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के प्रतिनिधि और एक महिला अधिकारी के साथ उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। CRPF की जांच टीम के निष्कर्षों के आधार पर घटना में शामिल होने के शक के तौर पर दो कर्मियों की पहचान की गई है। दोनों व्यक्तियों को निलंबित करने के साथ ही जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए मामला स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।’
इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्राओं ने हिस्सा लिया था और CRPF के कर्मियों को राखी बांधी थी। इस कार्यक्रम का प्रसारण 7 अगस्त को एक स्थानीय समाचार चैनल पर किया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features