देखा जाए तो अभी हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के अभिनेता तुषार कपूर जो के बिन शादी के ही पहले सिंगल फादर बन गए है. उनके बेटे का नाम है लक्ष्य जो के एक साल का हो गया है.
अब अनुपम खेर निभाएंगे मनमोहन सिंह का रोल, बनेंगे ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’
अभी अभी: रितिक रोशन बायोपिक करेंगे, मैथेमेटिशियन के रोल में आएंगे नजर
लक्ष्य के पहले जन्मदिन पर तुषार ने एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया जिसमे हमे करीना का नॉटी तैमूर भी अपनी उछलकूद के चलते नजर आया था. फिर बाद में उनके लिपस्टिक वाली एक झूठी वायरल खबर भी खूब वायरल हुई थी. परन्तु अब आपको बता दे कि, करीना का तैमूर जो के पांच माह का हो गया है.
अब तैमूर की एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें वो मम्मी करीना की तरह स्माइल करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. इंस्टाग्राम में तैमूर और करीना के फेस एक्सप्रेशन को दिखाते हुए और भी कई फोटो पोस्ट किए गए हैं. यह फोटो जो के तेजी से वायरल हो रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features