कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. पिछले दो महीनों में कई बार बंगलुरु को बारिश का सामना करना पड़ रहा है. बारिश इतनी ज्यादा हो रही है कि पिछले 115 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. बारिश की वजह से अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.अभी-अभी: मशहूर निर्माता-निर्देशक लेख टंडन का हुआ निधन, सदमे में पूरा बॉलीवुड
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक यहां 1666 मिमी बारिश हो चुकी है जिसने साल 2005 में हुई 1605 मिमी बारिश का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुद्दे को राजनीतिक रंग देने को लेकर भाजपा पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि वह 1983 से बंगलुरु में रह रहे हैं और उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर बारिश कभी नहीं देखी थी. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रमुख येदीयुरप्पा ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और इन मौतों को लेकर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.