उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो सकती है। बिहार में बीजेपी के सरकार में शामिल होने के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को घोषणा की है कि बिहार में मौजूद अवैध बूचड़खानों को जल्द बंद किया जाएगा।
अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- गुजरात में पत्थरबाज और यूपी में बंदूकबाज है भाजपा…
पारस ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘मैंने विभाग सचिव को राज्य में मौजूद वैध और अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद हम राज्य में मौजूद अवैध बूचड़खानों पर एक्शन लेंगे।’
वहीं अब राज्य में सिर्फ 2 ही बूचड़खाने रह जाएंगे जो पूरी तरह से वैध हैं। यह बूचड़खाने पटना से 300 किलोमीटर दूर अररिया जिले के फारबिसगंज में हैं।
गौरतलब है कि बिहार के भोजपुर जिले में 3 अगस्त को बीफ ले जा रहे ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोककर ड्राइवर और अन्य दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पीड़ित खुद को बचाने के लिए दया मांग रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तस्करों को कार्यकर्ताओं के चंगुल से निकालते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features