घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सरहाली, तरनतारन और अमृतसर के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
दुजाना की मौत के बाद कश्मीर के कई इलाकों में हुआ हमला, लोगो ने किया हिंसक प्रदर्शन..
मृतकों की पहचान तरनतारन के एएसआई रशपाल सिंह, फिरोजपुर के जगदीप सिंह, बठिंडा के जगदीप सिंह और फरीदकोट की रमा कुमारी के तौर पर हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि घायलों को सीटें काट-काटकर निकाला गया। इस दौरान नजदीकी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने घायलों को बसों से निकालने में मदद की।
जानकारी के अनुसार राज ट्रांसपोर्ट की बस अमृतसर से बठिंडा और लिब्रा ट्रांसपोर्ट की बस बठिंडा से अमृतसर आ रही थी।
थाना सरहाली के प्रभारी तरसेम मसीह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राज ट्रांसपोर्ट वाली बस अधिक तेज थी और ओवरटेकिंग में ये हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।