
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में पांच करोड़ की आबादी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से प्रभावित है, इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी टीकाकरण में हमारी मदद करें।
योगी ने कहा कि वैसे तो 12 तरीकों से मिट्टी की जांच होती है लेकिन हमारे पास सिर्फ 4-5 तकनीक ही हैं, इसीलिए हम चाहते हैं कि अन्य तरीकों को आपकी टीम यूपी में लाए जिससे यहां के किसानों को सहूलियत हो और फसलों का बेहतर उत्पादन हो सके। बिल गेट्स ने इस मुद्दे पर सीएम को मदद का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के बाद मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गेट्स फाउंडेशन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से विक्टर बॉर्न डिजीज की निगरानी कर रहा है। साथ ही उन्होंने फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने पर भी सीएम से बात की है।
सरकार द्वारा इंसेफलाइटिस को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी सीएम ने बिल गेट्स को दी। उन्होंने बताया कि करीब 92 लाख बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। एक्यूट इंसेफलाइटिस को जड़ से समाप्त करने के लिए साथ गेट्स फाउंडेशन और सरकार मिलकर काम करेंगे। इसे लेकर दोनों के बीच पांच साल के लिए एमओयू साइन किया गया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					