सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उन लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। नए साल में उत्तराखंड में बंपर भर्तियां निकलने वाली है। जानिए किन-किन पदों पर कर सकेंगे युवा आवेदन…
बड़ी खबर: इग्नू से पढ़ाई 20 % हुई महंगी, पीजी की फीस 10 हजार बढ़ी
नए साल में उत्तराखंड में समूह ‘ग’ श्रेणी के 787 रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाएगी। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी के मुताबिक अप्रैल-2018 तक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भर्ती की प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि हर व्यक्ति को बराबर का अवसर मिलना चाहिए। इसी क्रम में कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं, जिससे स्व उद्यमिता को भी बल मिलेगा।
– त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री
ग्राम्य विकास अधिकारी – 236
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 132
स्नातक स्तर 53
आईटीआई विभाग में 126
विधि स्नातक के 50
सहायक लेखाकार 190
इसके बाद कुछ औपचारिकता पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को कंडक्टर के तौर पर बसों में तैनात कर दिया जाएगा। इन कंडक्टरों को लगभग 15 हजार वेतन प्रतिमाह मिलने की संभावना है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के पास 1100 बसों का बेड़ा है। इसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स के करीब 1800 कंडक्टर तैनात हैं। नियमों के हिसाब से रूट पर चलने वाले ड्राइवर को दो दिन का आराम दिया जाता है। इसके अलावा कई कंडक्टर छुट्टी पर रहते हैं।
इससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर कंडक्टरों की भर्ती करने का फैसला किया गया है। रोडवेज प्रबंध निदेशक बीके संत के अनुसार 416 पदों पर संविदा पर भर्ती होनी है, इसके लिए लिखित परीक्षा 26 नवंबर को हो चुकी है। जल्द ही परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features