इस्तांबुल: मशहूर टेलीविजन सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस सौम्या टंडन विदेश में लूट-पाट का शिकार हो गईं. पिछले सप्ताह जब वह छुट्टियां मनाने इस्तांबुल गई थीं, तो वहां पर एक टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें 1,000 यूरो की चोरी कर ली.
अगर आप भी चाहते अच्छी सैलरी तो रोज करें सेक्स!
बताया जा रहा है कि सौम्या ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सौम्या ने जब टैक्सी ड्राइवर से कहा कि उन्हें प्रार्थना के लिए देर रहो रही है तो वह चिल्लाने लगा. सौम्या के मुताबिक, ड्राइवर ने टैक्सी सड़क के बीचो-बीच रोक दी थी और मीटर भी स्टार्ट नहीं किया था.
जब 16 साल की लड़की घर में अकेली थी, तब वो इश्क में अंधा घर में घुसा और…
जब सौम्या ने उसे पे किया तो उसने कहा कि ये करंसी गलत है. सौम्या को लगा शायद उसे यूरो चाहिए होंगे, क्योंकि टर्की में यूरो और लीरा, दोनों तरह की करंसी चलती है. जैसे ही सौम्या ने अपना पर्स खोला, ड्राइवर ने हाथ डालकर 1,000 यूरो पार कर दिए. ध्यान भटकाने के लिए ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाते हुए चिल्ला रहा था. सौम्या के अनुसार, ड्राइवर के जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि पर्स से 1,000 यूरो गायब हैं.
बता दें कि सौम्या अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने के लिए इस्तांबुल गई थी लेकिन इतनी सुंदर जगह पर ये घटना हैरान करने वाली बात है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features