जानिए..क्रीम नहीं हल्दी लगाने से निखरता है चेहरा
आज तक आपने सुना होगा कि किचन में मिलने वाला ये मसाला दांतों के लिए, पेट के लिए एक औषधी की तरह काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग से बालों के लिए कंडीशनर भी बनाया जा सकता है। अगर आपके बाल भी जल्दी-जल्दी टूटते और उलझते हैं तो लौंग से बना कंडीशनर बहुत असरदार है।
कंडीशनर बनाने का तरीका
2 चम्मच पिसी हुई लौंग और आधा कप ऑलिव ऑइल को मिक्स करके धीमी आंच पर गर्म करें। याद रखें इस मिक्सचर को सिर्फ गरम करना है इसे उबालना नहीं है। इसके बाद इस मिक्सचर को आंच से उतारकर ठंडा कर लिजिए। ठंडा होने के बाद अब इसे छान लीजिए। आप इसे किसी बोतल में डालकर रख दीजिए।
सैफ की बेटी सारा की ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म के कई राज…