शेख जायद ग्रैंड मस्जिद बहुत ही सुन्दर और विशाल अबू धाबी की मस्जिद है. ये दुनिया की विशाल दस मस्जिदों में से तीसरी सबसे विशाल मस्जिद है. पहली सउदी अरब की मक्का मस्जिद है और दूसरी मदीना की मस्जिद है. क्या आप जानते है शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में 40000 लोग एक साथ नमाज पढ़ते है.
धरती पर 10 खूबसूरत जंगल, मौका लगे तो एक बार जरूर जाएं घूमने…
मुस्लिमों के लिए ये मस्जिद विशेष स्थान रखती है. ये मस्जिद विश्व भर में सबसे सुंदर और मशहूर मस्जिद. इस मस्जिद में जो मार्बल का प्रयोग किया गया है उसे राजस्थान के मकराना के मार्बल से मंगवाया गया है. इस मार्बल की चमक दूर से ही दिखाई देती है. मार्बल के अलावा संगमरमर पत्थर, सोना, कोटा का मकराना, अर्द्ध कीमती पत्थरों आदि का भी प्रयोग किया गया है.
अगर आप भी जन्नत की सफर तय करना चाहते है तो एक बार जरुर जाये…
इस मस्जिद को बनने में लगभग 12 वर्षों का समय लग गया था. इसे बनाने के लिए 38 कंपनियों तथा 3000 लोगों का हाथ था. यह मस्जिद सफेद रंग का है. मस्जिद के गुंबद की ऊंचाई 75 मीटर और लंबाई 32.2 मीटर है. यह मस्जिद बेहद ही खूबसूरती जिसे आप वहा जा के ही समझ सकते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features