
कुछ खास है यह नोट
रुपये-पैसे की कीमत तो हमेशा रहती है। लेकिन यह अपनी दाम से ज्यादा तब बिकता है, जब वह पुराना या कुछ खास हो। ऐसा ही एक भारतीय नोट हजारों में बिक रहा है, जबकि उसकी कीमत सिर्फ एक रुपये है। ई-कामर्स वेबसाइट ईबे पर पूर्व गर्वनर आर.एन.मल्होत्रा द्वारा साइन किया गया एक रुपये का नोट 89,990 रुपये में बिक रहा है। आर.एन.मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 17वें गर्वनर रहे हैं। उन्होंने 1985 से लेकर 1990 तक पदभार संभाला।
अभी अभी: रेलवे स्टेशन पर मिली बम की सूचना, चारो तरफ मचा हाहाकार…
1994 में बंद हो गई थी छपाई
आपको बता दें कि 1994 में एक रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी। क्योंकि इसकी कीमत से ज्यादा इसकी छपाई लागत थी। इसी वजह से बाद में दो रुपये और पांच रुपये के नोटों की भी छपाई बंद कर दी गई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features