उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में कटौती की है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास प्राडो और मुलायम सिंह यादव के पास मर्सिडीज बरकरार रहेगी, जबकि सरकार ने दोनों के काफिले से तीन एसयूवी वापस लेने का फैसला किया है.
चीन और भारत के हालत गंभीर: सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सुषमा स्वराज हालात की देंगी जानकारी
इसके साथ ही राज्य संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले से कई गाड़ियां कम कर दी हैं.
योगी सरकार ने अपने फैसले में तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों के सुरक्षा काफिले में कटौती कर तीन-तीन एसयूवी गाड़ियां वापस ले ली है. मुलायम और अखिलेश के पास 5-5 एसयूवी गाड़ियां थीं. इसे बदलकर दो एसयूवी और तीन एंबेसडर किया जाएगा. सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए एक जैसे इंतजाम होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मुलायम सिंह पर मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें अपनी पसंदीदा मर्सिडीज रखने की छूट दी है. योगी ने पहले ही मुलायम सिंह यादव की मर्सिडीज हटाने से मना कर दिया था कि नेताजी की इच्छा के बगैर उसे नहीं हटाया जाए
सिर्फ अखिलेश और मुलायम ही नहीं बल्कि मायावती और राजनाथ सिंह के सरकारी काफिले को भी छोटा किया गया है और अब सभी सरकारी काफिलों में 5 एसयूवी की जगह दो एसयूवी और तीन एंबेसडर चलेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features