क्रिकेट जगत के देवता यानी ‘सचिन तेंदुलकर’ और उद्योग जगत के देवता यानी ‘मुकेश अम्बानी’ के बच्चे इन दिनों साथ में घूमते हुए नजर आ रहे है. हम बात कर रहे है सारा तेंदुलकर और अनंत अम्बानी की. इन दिनों यह दोनों खूब चर्चा में बने हुए है. कुछ समय पहले तो ऐसा सुनने में भी आया था कि सारा जल्द ही फिल्मो में भी आ सकती है. वैसे तो सारा बहुत ही खूबसूरत है लेकिन इन दिनों उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनकी लवलाइफ के भी खूब चर्चे हो रहे है.
अभी-अभी: पटौदी खानदान में खुशीयों ने दी दस्तक, सोहा अली खान ने दिया बेटी को जन्म
खबरों की माने तो सुनने में आया है कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी इन दिनों एक दूसरे को डेट रहे है. जी हाँ… इस जोड़ी की चर्चा जोरो-शोरो से चल रही है. कई बार अनंत और सारा को पार्टीज में और साथ घूमते हुए देखा गया है. और यह दोनों कई जगह पर साथ में स्पॉट भी हुए है. हालाँकि इन सभी बातो में कितनी सच्चाई है यह तो कुछ दिनों में पता चल ही जायेगा. वैसे अगर तेंदुलकर और अम्बानी फैमिली की बात की जाए तो इन दोनों ही परिवार का रिश्ता सालो पुराना है. सभी पार्टीज और त्योहारों के मौके पर सचिन और मुकेश अम्बानी एक दूसरे से अक्सर मिलते रहते है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features