अखिलेश का पीएम मोदी पर हमला, कहा – बिजली को भी हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने पीएम भी कमाल के हैं। उन्होंने बिजली को भी हिंदू-मुसलमान के खांचे में बांट दिया। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को कम और मुसलमानों को अधिक बिजली दी जा रही है। हमने आंकड़े के साथ उनके इस सवाल का जवाब भी दे दिया है। हमने तो उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि गंगा मइया की कसम खाकर बताएं कि वाराणसी को 24 घंटे बिजली मिल रही है कि नहीं।अखिलेश ने कहा कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री भी यहां वोट मांगने आए थे। उन्होंने जौनपुर को तीन वर्षों में क्या दिया है? इसलिए जौनपुर की जनता को पीएम को भी खाली हाथ ही यहां से भेजना होगा। साथ ही कहा कि बनारस में जिस दिन कांग्रेस और सपा का संयुक्त रोड शो हुआ, उसके बाद से ही पूरे बनारस ने गठबंधन के पक्ष में होने का फैसला कर लिया।

उन्होंने कहा कि बनारस में पता कर लेना कि हवा का रुख क्या है? सपा-कांग्रेस रोड शो ने विरोधियों को परेशान कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तीन साल पहले भाजपा वालों ने अच्छे दिन के सपने दिखाए थे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। समाजवादियों की सरकार ने 5 साल के भीतर ही सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने का काम किया है। तो वहीं सीएम अखिलेश यादव मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्थरों वाली सरकार से हमेशा सावधान रहना। वह भाजपा वालों के साथ गठबंधन भी कर लेती हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com