आप भी हैं बुलेट 350 के दीवाने?

अगर आप भी हैं बुलेट 350 के दीवाने? तो अब जेब मोटी कर ही ले..

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत महंगी होने वाली चीजों की लंबी लिस्ट है। इनमें बाइक और कार भी शामिल हैं। जीएसटी के तहत 350 सीसी इंजिन क्षमता से अधिक की मोटरसाइकिल पर 31 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। इसमें आपकी पसंदीदा बाइक बुलेट 350 भी शामिल है। तो अब अगर लेने का मूड बनाने जा रहे हैं तो अब जेब मोटी कर के जाइएगा।आप भी हैं बुलेट 350 के दीवाने? यह भी पढ़े: GST: महंगा हो जाएगा बैंक में ट्रांजेक्शन करना, अब हर 100 रुपये पर देना होगा 3 रुपये का टैक्स

350 सीसी से अधिक इंजिन क्षमता वाली मोटर साइकिलों पर 28 प्रतिशत के ऊपर तीन प्रतिशत उपकर भी लगाया जाएगा। इस प्रकार इन पर कुल 31 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।

इसी प्रकार चार मीटर से कम लंबी और 1200 सीसी के पेट्रोल इंजन वाली कारों पर 28 प्रतिशत के ऊपर एक प्रतिशत उपकर लगेगा। 1500 सीसी से कम क्षमता वाली छोटी डीजल कारों पर जीएसटी की शीर्ष दर के ऊपर तीन प्रतिशत उपकर लगेगा। मध्यम आकार की कारों, एसयूवी और लक्जरी कारों पर 28 प्रतिशत की जीएसटी दर के ऊपर 15 प्रतिशत की दर से उपकर लगेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com