यूपी के पुलिस मुखिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दारोगा समेत सात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले को लेकर डीजीपी ने पुलिस विभाग को लापरवाही से काम करने के लिए फटकार भी लगाई है।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: CM योगी को लगा बड़ा झटका, सरकार के एक मंत्री को देना होगा इस्तीफा….
गौरतलब है कि ये कार्रवाई बागपत के सिंघावली में सर्राफ के घर एक करोड़ की डकैती मामले को लेकर हुई है। पुलिस विभाग ने ये मान लिया है कि चूक हुई है। एडीजी जोन मेरठ ने फौरन कार्रवाई कर दी है।
अभी-अभी: मुंबई में एक और ट्रेन हदासा, अंधेरी से हॉर्बर के बीच पटरी से उतरी मुंबई लोकल…मची अफरा-तफरी
ये था मामला
बागपत में बड़ी डकैती सामने आई है। यहां पर पुलिस को भनक भी नहीं लगी कि डकैत दिन दहाड़े बोरियों में भरकर सोने चांदी के आभूषणों को लेकर फरार हो गए।। इसके बाद बागपत बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।
सर्राफा कारोबारी के यहां दिन दहाड़े हुई डकैती।
परिवार के लोगों ने घर में छुपकर बचाई जान।
20 राउंड फायर कर बदमाशों ने फैलाई दहशत।
सिंहावली अहिर थाने के सराय मेन बाजार की घटना।
बाइक पर सवार थे छह डकैत।
परिवार वालों पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग।
तीन बोरे में सोने चांदी के जेवर भर कर ले गए डकैत।
बागपत के अमीर सराय में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक के बल पर घर में घुसकर लगभग एक करोड़ के सामान लूट लिए।
छह की संख्या में आए लुटेरों ने घर में मौजूद अंकित वर्मा, उनकी पत्नी और बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर पूरे एक घंटे तक तांडव मचाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features