‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लिए आमिर खान काफी दर्द से गुजर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी नाक छिदवाई है जो महिनेभर से उन्हें परेशान कर रही है। जानिए आखिर क्यों टुटा गया सलमान खान का फैन्स के ऊपर से ‘यकीन’…
जानिए आखिर क्यों टुटा गया सलमान खान का फैन्स के ऊपर से ‘यकीन’…
आमिर खान अक्सर अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए कई दर्दनाक उपायों को आजमाया है। अब तो अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लिए एक्टर ने स्थाई रूप से नाक और कान तक छिदवा लिए।
यह तो इस फिल्म में उनके शारीरिक रूप से आए बदलाव की एक झलक भर है। ‘दंगल’ के लिए एक असाधारण शारीरिक परिवर्तन अपना चुके अभिनेता, कान और नाक में किए छेद के दर्द के चलते अभिनेता ने लगभग एक महीने की कई रातें बिना सोए बिता दी।
खबरी ने बताया ‘यह बात तो हर कोई जानता है कि नाक का छेद कितना दर्दनाक होता है। जब भी आप सांस लेते है यह तब-तब दर्द करता है। वास्तव में, यही एक कारण है कि लोग बच्चों के बचपन में ही नाक छिदवा देते है ताकि वह ज्यादा दर्द से बच सकें। इससे भी अधिक दर्दनाक दो ऊपरी कान छेदना है, क्योंकि यह नरम हड्डी पर होता है। कान और नाक छिदवाए हुए आमिर को लगभग एक महीना का समय बीत गया लेकिन आज भी यह उन्हें इतना ही दर्द देता है। ये ही नही, आमिर अब भी दर्द से कराह उठते है जब कोई गलती से उन्हें छू लेता है। और ये ही वजह है कि आमिर अपनी दाहिनी करवट सोने में दिक्कत महसूस करते हैं।’
क्या करेंगे आप? जब आपको पता चले कि, भारत की इस अभिनेत्री के पेट में पल रहा है अफरीदी का बच्चा
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					