अभी-अभी: भूमि के निर्देशक ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी 'सोचा नहीं था कि संजय दत्त की फिल्म का होगा ये हाल..

अभी-अभी: भूमि के निर्देशक ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी ‘सोचा नहीं था कि संजय दत्त की फिल्म का होगा ये हाल..

बीते हफ्ते रिलीज हुई संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं कर पाई, जिसकी उम्मीद थी. इससे संजय दत्त को तो निराशा हुई ही होगी, फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार भी इससे काफी हतोत्साहित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म के बॉक्स प्रदर्शन को देखकर काफी निराशा हो रही है.’अभी-अभी: भूमि के निर्देशक ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी 'सोचा नहीं था कि संजय दत्त की फिल्म का होगा ये हाल..टीवी पर शुरू होगा स्टार्स का महामुकाबला, अमिताभ, अक्षय और सलमान से भिड़ेंगे आमिर

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ 96 लाख की कमाई की थी. इसका कलेक्शन शुरुआती तीन दिन में काफी बढ़ा भी, लेकिन एक हफ्ते में भी ये फिल्म उम्मीद जितनी कमाई नहीं कर पाई. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी यह फिल्म अब तक करीब 15 करोड़ ही कमा पाई है. फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी थी.

ओमंग कुमार इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम जैसी फिल्में बना चुके हैं. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. ऐसे में अपनी इस तीसरी फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं. उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर कहा है, ‘यह संजय की कमबैक फिल्म थी. ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा करने की उम्मीद थी. शुरुआती कलेक्शन को देखकर उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई थी.’ 

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक इमोशनल ड्रामा है, जो बाप और बेटी के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म का बैकड्रॉप आगरा का है.बाप-बेटी की कहानी है। फिल्म में संजय दत्त और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं

पिछले वीकेंड पर संजय दत्त की इस कमबैक फिल्म के साथ-साथ दो और फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं। एक थी राजकुमार राव की न्यूटन और दूसरी थी श्रद्धा कपूर की हसीना पारकर. इसी दौरान न्यूटन फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट करने की घोषणा भी हुई थी. इसके बाद से बॉक्स ऑफिस पर न्यूटन की कमाई में काफी इजाफा हुआ. इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने ही खूब सराहा है. सिर्फ पांच-छह करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में 11 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस तरह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट्स में शुमार हो गई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com