सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 डिवाइस की कीमत यहां 10.9 लाख वॉन रहने की उम्मीद है। उद्योग सूत्रों से सोमवार को यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि गैलेक्सी नोट 8 के 64 जीबी वाले वर्शन की कीमत 10.9 लाख वॉन होगी, जबकि इसके 256 जीबी वाले वर्शन की कीमत 12.5 लाख वॉन होगी।
ये भी पढ़े: क्रिकेट जगत के अजब इत्तेफाक और बेहतरीन रिकार्ड्स से कहीं आप अनजान तो नहीं?
सैमसंग की असफल रही फोन गैलेक्सी नोट 7 के 64 जीबी वाले वर्शन की कीमत 89,800 वॉन थी। सैमसंग ने कहा कि उसने अभी तक कीमतें निर्धारित नहीं की है और गुरुवार को इसका खुलासा करेगी।
सैमसंग मोबाइल कारोबार के अध्यक्ष कोह डोंग-जिन ने पहले कहा था कि दक्षिण कोरिया में फोन की कीमत को 10 लाख वॉन से कम रखना काफी मुश्किल होगा और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।
ये भी पढ़े: कोहली ने रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर को किया पीछ, अनुष्का ने दी बधाई
हालांकि पिछले महीने गैलेक्सी नोट 8 को लांच करने के बाद कोह ने कहा कि वे इसकी कीमत को महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर से कम रखना चाहते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features