भ्रष्टाचार में घिरे मंत्री ने जेल में कदम रखते खुद ही कहा कि मुझे तो तिहाड़ आना ही था। वह जिस समय ऐसा बोल रहे थे मुख्यमंत्री उनके सामने खड़े थे। इसके बाद, तो केजरीवाल भी हंसने लगे।
सीबीआई के मुकदमों से घिरे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार को तिहाड़ जेल में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद पर ही चुटकी लेते नजर आए।
ये भी पढ़े: पंजाब में राम रहीम विवाद के कारण, आलिया की फिल्म की रुकी शूटिंग…
जैन ने कहा, मैं चाहे बाहर रहता या अंदर, मुझे तो इस कार्यक्रम में शरीक होना ही था।
इस पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
तिहाड़ जेल नंबर दो में ललित कला अकादमी व साहित्य कला परिषद् के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैदियों ने गीत,कविता और नृत्य पेश किए।
ये भी पढ़े: Big Breaking: महिला की हत्या, नग्न शव बोरे में पड़ा मिला, नहीं हो सकी पहचान!
प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान ने अपने गीतों से कैदियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में पहली बार कैदियों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल के डीजी सुधीर यादव द्वारा पहली बार कराए गए कला अभियान को कैदियों के भविष्य से जुड़ी और अनोखी पहल बताया।